When Jyotiraditya left Congress, the Congressmen forgot Madhavrao, did not do any program for fear of losing the post. | ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ी तो कांग्रेसियों ने माधवराव को भुलाया, पद जाने के डर सेे नहीं किया कोई कार्यक्रम

When Jyotiraditya left Congress, the Congressmen forgot Madhavrao, did not do any program for fear of losing the post. | ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ी तो कांग्रेसियों ने माधवराव को भुलाया, पद जाने के डर सेे नहीं किया कोई कार्यक्रम


श्योपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर माधवराव को सिर्फ सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। इन पर सिंधिया घराने की प्रभाव है। ऐसे में कांग्रेस ने पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर बुधवार को कोई भी कार्यक्रम आयोजन नहीं किया। कांग्रेसियों ने सिर्फ सोशल मीडिया पर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान का कहना है कि कोविड नियमों और धारा 144 के पालन में कोई आयोजन नहीं किया गया जबकि उन्हीं की पार्टी के प्रदेश

सचिव चौधरी गिर्राज सिंह इस पर बेहद खफा हैं। उन्होंने कहा कि यहां जिला कांग्रेस ने सिर्फ इसलिए पुण्यतिथि पर कोई आयोजन नहीं किया, क्योंकि उन्हें पद जाने का डर है। पहले जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो टिकट और पद के लालच में आयोजन होते थे, लेकिन अब उनके जाने के बाद पद गंवाने व टिकट न मिलने का डर सताने लगा है तो उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री से भी दूरी बना ली है।

भाजपा ने भी नहीं मनाई पुण्यतिथि
भाजपा ने प्रदेश कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा की स्थापना ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के साथ ही कर दी थी लेकिन बुधवार काे माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि नहीं मनाई। भाजपा भी उन्हें भुला बैठी अाैर जिलेभर में कोई कार्यक्रम भाजपा की ओर से अायाेजित नहीं किया गया। ऐसा नहीं है कि कोविड नियमों के पालन में ऐसा न किया गया हो, क्योंकि कुछ दिन पहले ही भाजपा ने शिवपुरी रोड स्थित कार्यालय पर बैठक की थी।

पूर्व विधायक चौहान ने कार्यक्रम आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में गए पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान ही जिले में ऐसे निकले, जिन्होंने अपने निज निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान के उनके खेमे के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे, लेकिन भाजपा के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए।

चर्चा यह भी… भोपाल से निर्देश थे कि सिर्फ सोशल मीडिया पर मनाएं माधवराव की पुण्यतिथि
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में रहने तक कांग्रेस की पूरी रूपरेखा अंचल से लेकर जिले तक में ग्वालियर से यानी महल से ही बनती थी लेकिन उनके भाजपा में जाने के बाद अब भोपाल से निर्देशों का पालन किया जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाने को लेकर सिर्फ इतने निर्देश थे कि सोशल मीडिया पर ही इसे मनाया जाए, सार्वजनिक रुप से कोई आयोजन न हो क्योंकि वर्तमान में उपचुनाव एक तरह से सिंधिया घराने के खिलाफ ही लड़ा जा रहा है। ऐसे में सिंधिया परिवार को कोई सहानुभूति न मिले।



Source link