Mahindra Thar 2020
2020 Mahindra Thar आज 2 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है. 2020 Mahindra Thar की बुकिंग भी आज से ही शुरू होगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 2, 2020, 10:36 AM IST
पेट्रोल इंजन- यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आएगी. एसयूवी के इंटीरियर में आपको बदलाव देखने को मिलेगा. इस वेरिएंट में 2.0 litre mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है. जो 112kw या 150ps का पावर देता है और 300nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 57 लीटर है. इंजन में 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है.
डीजल इंजन- अगर डीजल इंजन की बात की जाए तो न्यू थार में 2.2 litre mHawk डीजल इंजन है. जो 97kw या 130ps का पावर देता है और 300nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी आपको 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा.
ये भी पढ़ें : जल्द आएगा देश की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Alto का नया मॉडल! पहले से ज्यादा होगी दमदारNew Thar में फीचर में वैसे कुछ बदलाव दिखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा सेंट्रल लॉकिंग, 12 वोल्ट एक्सेसरीज शॉकेट, टूल किट ऑर्गनाइजर, मैनुअल डे नाइट IRVM, सेंटर रूफ लैम्प, फ्रंट डोर में बॉटल होल्डर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. अगर सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें आपको ABS + EBD, डुअल एयरबैग लगे हैं. साथ ही 17.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर्स भी मिलेंगे.