सबसे पहले ओबीसी वर्ग, उसके बाद सामान्य वर्ग और फिर एसटी एससी वर्ग के लिए शहर के 79 वार्डों के लिए आरक्षण का काम आज पूरा हो गया. प्रक्रिया के दौरान महिला वर्ग को आरक्षण में रूलिंग का पालन ना करने को लेकर बीच में हंगामे की स्थिति भी निर्मित हुई. विपक्ष यानि कांग्रेस पार्षदों ने रूलिंग का पालन ना करने के आरोप लगाते हुए आरक्षण प्रक्रिया को रुकवा दिया और भारी हंगामा भी देखने को मिला. अधिकारियों के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ और फिर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई.
जबलपुर नगर निगम के 79 वॉर्डो की आरक्षण प्रक्रिया खत्म होने के बाद यह है स्थिति
ओबीसी वर्ग के लिए 20 वॉर्ड आरक्षितओबीसी महिला – 10 वॉर्ड
36,71,10,24,17,57,1,67,20,27
ओबीसी अनारक्षित – 10 वॉर्ड
59,37,2,3,38,74,65,5,54,28
सामान्य वर्ग के लिए 44 वॉर्ड आरक्षित
सामान्य वॉर्ड महिला
4,6,7,12,15,22,25,31,41,68,79,14,19,33,69,13,21,72,76,30,50,60
सामान्य वॉर्ड अनारक्षित
8,11,16,32,34,35,39,40,42,51,55,56,73,49,18,43,46,61,23,45,47,26
अनुसूचित जाति के लिए 11 वॉर्ड आरक्षित
एससी अनारक्षित 44,52,78,63,62
एससी महिला 53,58,66,48,29,9
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुए 4 वॉर्ड
एसटी महिला 75,70
एसटी अनारक्षित-64,77