- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Bhind
- 20 Years Later, Construction Of BTI Road Will Start People From Ward 10 And 11 Will Be Facilitated; The Road Was Unable To Be Built On The Rights Of PWD And NAPA
भिंड19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही बीटीआई रोड।
- विधायक ने शासन स्तर से इस रोड को नपा के अधीन कराया, अब किया जा रहा निर्माण
शहर में बीटीआई रोड से आवागमन करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है कि जल्दी ही सड़क के साथ ही नाला का भी निर्माण हो जाएगा। इसके बाद आवागमन करने में सुगमता होगी। बहुप्रतीक्षित इस रोड का निर्माण 20 साल बाद शुरू हो हो सका है। इसके बाद 2 वार्डों के बीच की यह रोड पहले पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के बीच फंसी रही। स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा शासन स्तर से इसे नगर पालिका के अधीन कराया गया। इसके बाद 1.52 करोड़ रुपए की लागत से 800 मीटर लंबी रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है।
बीटीआई रोड पर आधा दर्जन से अधिक छोटे- बड़े शिक्षण संस्थान हैं। हालांकि कोविड- 19 संक्रमण काल में यह बंद हैं, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। इनके अलावा बस स्टेंड से डायवर्सन रोड की ओर आवागमन के लिए शार्टकट रास्ता बीटीआई रोड होकर है। इस प्रकार से इस रोड से प्रतिदिन 5-6 हजार लोग इन दिनों आवागमन कर रहे हैं। जबकि शिक्षण संस्थान खुलने के बाद आवागमन करने वालों की संख्या दुगने से भी अधिक हो जाती है। इस रोड से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), 30 एमपी एनसीसी बटालियन मुख्यालय, विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल सहित कई अन्य शिक्षण संस्थान हैं।
नाला निर्माण कराए जाने से खुश है दोनों वार्डों के लोग वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के बीच की इस सड़क के निर्माण से बीटीआई रोड के अलावा इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भी खुश हैं। इनका कहना है कि बीते 20 साल से रोड निर्माण के लिए हर स्तर पर गुहार की गई लेकिन कहीं से भी इस समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका। इस कारण बारिश दिनों में तो आवागमन करना ही मुश्किल हो जाता था। अन्य दिनों में भी उबड़ खाबड़ रास्ते या फिर फेर के रास्ते से आवागमन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। अब इस समस्या से जल्दी राहत मिल जाएगी।
सड़क बनवाने को लेकर कई बार किए प्रयास, लेकिन अब हो सका काम
वार्ड क्रमांक 11 की पूर्व पार्षद सुशीला शाक्य का कहना है कि जब पार्षद चुनी गई थी तभी से रोड बनवाने के लिए प्रयास कर रही थी। लेकिन कहीं से भी इसका काम शुरू होने की प्रक्रिया नहीं चल सकी थी। विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने जरूर आश्वासन दिया था कि रोड का निर्माण कराया जाएगा। अब यह आश्वासन पूरा होने जा रहा है। इसी प्रकार मनोज शाक्य का कहना है कि इस रोड पर 20 साल से पहले डामर देखा करते थे। उसके बाद तो पेचवर्क नहीं हुआ था। सबसे अधिक परेशानी बारिश के सीजन में होती है।