- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Sheopur
- 8 New Infected, Bank Manager And Patwari Report Positive; 212 Patients Were Screened In The District, Discharged 12 Patients
श्याेपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले में गुरुवार को जारी की गई 212 संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट में 8 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें शहर के पटवारी व उनकी पत्नी और यूनियन बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 847 पर पहुंच गई है।
जिले में गुरुवार को 212 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इनमें पटवारी अरूण दांतरे (36) और उनकी पत्नी ऊषा दांतरे (35) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा मधुबन कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड एसडीओ केआर नागर (62), उनकी पत्नी बादाम नागर (55), पुत्र राहुल नागर (37) भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा यूनियन बैंक के मैनेजर राहुल शर्मा (30), बाईपास रोड निवासी निर्भय सिंह (22) और कराहल के करियादेह रोड निवासी नरेंद्र जादौन (32) की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।