Bhind-Ratlam Special Ex. Starts tomorrow | भिंड-रतलाम स्पेशल एक्स. कल से शुरू होगी

Bhind-Ratlam Special Ex. Starts tomorrow | भिंड-रतलाम स्पेशल एक्स. कल से शुरू होगी


शिवपुरी22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण के चलते लगाए लॉक डाउन में देश भर की सारी ट्रेनें बंद कर दीं थीं। तभी से शिवपुरी जिले से होकर एक भी यात्री ट्रेन नहीं निकली है। अब पहली ट्रेन 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। शिवपुरी से इंदौर आने जाने वाले यात्रियों को रेल सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

भिंड-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस 3 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे ग्वालियर से चलकर रात 9.36 बजे शिवपुरी रेलवे पर पहुंची। शिवपुरी स्टेशन पर मात्र दो मिनिट रुकने के बाद रतलाम के लिए रवाना हो जाएगी। लॉक डाउन के बाद रेलवे विभाग ने शिवपुरी जिले के यात्रियों के लिए गुना-ग्वालियर ट्रैक पर पहली यात्री ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 4 अक्टूबर की शाम 7.35 बजे इंदौर से चलकर 5 अक्टूबर की सुबह 4.48 बजे आएगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यानी इंदौर जाने के लिए यात्रियों के लिए मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को शिवपुरी से होकर ट्रेन जाएगी।



Source link