First wife was strangled to death and then hanged and even gave her life, daughters said – Mother and father often used to fight | पहले पत्नी काे गला घोंटकर मार डाला फिर फांसी लगाकर अपनी जान भी दे दी, बेटियाें ने कहा- मम्मी-पापा अक्सर लड़ते थे

First wife was strangled to death and then hanged and even gave her life, daughters said – Mother and father often used to fight | पहले पत्नी काे गला घोंटकर मार डाला फिर फांसी लगाकर अपनी जान भी दे दी, बेटियाें ने कहा- मम्मी-पापा अक्सर लड़ते थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • First Wife Was Strangled To Death And Then Hanged And Even Gave Her Life, Daughters Said Mother And Father Often Used To Fight

ग्वालियर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मानवी ने अपनी जान बचाने के लिए किया था संघर्ष, जितेंद्र के नाखूनाें के निशान उसके चेहरे व गले पर मिले, कमरे में सामान भी बिखरा पड़ा था
  • महाराजपुरा क्षेत्र के हरदाैल नगर की घटना

गृहक्लेश के कारण एक युवक ने पहले पत्नी काे गला घाेंटकर मार डाला, फिर खुद भी फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। ये घटना महाराजपुरा क्षेत्र के हरदौल नगर में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात हुई। जिस कमरे में घटना हुई, उससे सटे दूसरे कमरे में युवक की दोनों बच्चियां और साला-साली सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब दोनों बच्चियां नींद से जागीं तो उन्होंने अपने माता-पिता के कमरे का दरवाजा खोला। घटना के पीछे की वजह गृह क्लेश बताई गई है।

पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि मूलत: भिंड के सुभाष नगर का रहने वाला जितेंद्र रजक (35) हरदौल नगर में धदीराम रजक के मकान में पत्नी मानवी (32) और दो बेटियाें के साथ किराए से रह रहा था। वह कई सालों से यहां रहकर कपड़े इस्त्री करने का काम करता था। कुछ समय पहले उसकी दो साली व साला भी साथ रहने आ गए थे। बुधवार रात करीब 10 बजे पूरे परिवार ने खाना खाया। इसके बाद जितेंद्र की दाेनाें बंटियां व साला-साली एक कमरे में साेने चले गए। जबकि जितेंद्र और मानवी एक कमरे में थे।

रात को जितेंद्र और मानवी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, जाे इतना बढ़ा कि जितेंद्र ने मानवी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह जब उसकी बच्चियों की नींद खुली तो उन्हाेंने मम्मी-पापा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। इस कारण गेट खुल गया। अंदर मम्मी-पापा मृत पड़े थे। यह देखकर बच्चियाें की चीख निकल पड़ी।

शाेर सुनकर पड़ोसी आ गए। उन्हाेंने पुलिस को सूचना दी। माैके पर पहुंचे एएसपी पंकज पांडे और अन्य पुलिस अफसराें ने जब पूछताछ की तो जितेंद्र की बेटियाें ने कहा, मम्मी-पापा के बीच अक्सर झगड़ा होता था। बीती रात को आवाज आई थी। ऐसा कई बार हो चुका था, इसलिए हमें लगा सामान्य है, लेकिन सुबह दोनों मृत मिले।

मानवी ने अपनी जान बचाने के लिए किया था संघर्ष

गला घोंटकर मारी गई मानवी ने अपनी जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया था। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ.अखिलेश भार्गव ने बताया कि जिस स्थिति में दोनों के शव पड़े थे, उससे साफ स्पष्ट है कि दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ हाेगा, क्योंकि कमरे में सामान बिखरा हुआ था।

अलमारी में रखे कपड़े बाहर पड़े थे। बगल में ही एक कपड़ा पड़ा मिला, जिससे गला घोंटा गया। घटनास्थल काे देखकर लगता है कि महिला ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया। उसके चेहरे और गले पर नाखून से कटने के निशान मिले हैं। जितेंद्र के नाखूनों में खून लगा पाया गया है। इससे यह भी साफ हो गया कि उसी ने अपनी पत्नी का गला घोंटा। इसके बाद कुर्सी को पलंग पर रखा और अपनी पत्नी के दुपट्टे से ही फांसी लगा ली।



Source link