- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In A Dog Dispute, The Bullies Beat Up The Tribal Woman Naked; Police Made Counter Case, Bullies Threaten To Blow Up Family
बैतूल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुत्ते को लेकर हुए विवाद को लेकर बैतूल जिले में दबंगो ने एक महिला को जमकर पीटा और सड़क पर ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए।
- घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू की
- घटना पुलिस में आने के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे हैं दबंग
यूपी के हाथरस जिले में दबंगों के अत्याचार से पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत का मामला थमा भी नही था कि बैतूल जिले के चिचोली तहसील के ग्राम चूड़िया में एक आदिवासी महिला गांव के दबंगों का शिकार बन गई। कुत्ते को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दबंग परिवार ने मिलकर न ही आदिवासी महिला के साथ मारपीट की, फिर उसे पीटते-पीटते बीच सड़क पर उसे निर्वस्त्र भी कर दिया गया। घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है तो वही पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

दबंगों की पिटाई से पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है, उसने अपनी चोट के निशान दिखाए।
घटना के बाद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव भी बनाया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला रेखा बाई ने बताया कि कुत्ते को लेकर गांव के ही दबंग परिवार के सदस्यों से कहा-सुनी हो गई थी और विवाद शांत भी हो चुका था, लेकिन इसके बाद फिर से दबंग परिवार के युवकों और महिलाओं द्वारा घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। यह ही नही उसे घर से निकालकर बीच सड़क पर लाया गया और उसके कपड़े तक फाड़ दिये गए। महिला का आरोप है कि दबंग परिवार के मुखिया ने परिवार सहित उड़ा देने की धमकी भी दी है।
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जब इस तथ्य की जानकारी मिली की आदिवासी महिला के साथ कपड़े तक फाड़ दिए गए थे तो अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान लिये गये है और धाराओं में भी इजाफा करने के साथ-साथ एससीएसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। खास बात ये है कि पुलिस ने घटना को लेकर सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया था लेकिन जब मीडिया के सामने महिला ने बयान दिया और मामला एसपी तक पहुंचा तो आनन-फानन में महिला सेल प्रभारी को अस्पताल भेज कर बयान लिए गए और धाराएं बढ़ाई गईं।
चिचोली के एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पार्टियों पर काउंटर केस बनाया महिला के आज हुए बयान पर कुछ धाराएं ओर बढ़ाई हैं। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुई है।