In order to convince the people about the benefits of the agricultural bill, the MP took a press conference, the old FOB plan, the flood compensation will also be provided. | लोगों को कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए सांसद ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुरानी जगह नया एफओबी का प्लान, बाढ़ का मुआवजा भी दिलाएंगे

In order to convince the people about the benefits of the agricultural bill, the MP took a press conference, the old FOB plan, the flood compensation will also be provided. | लोगों को कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए सांसद ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुरानी जगह नया एफओबी का प्लान, बाढ़ का मुआवजा भी दिलाएंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • In Order To Convince The People About The Benefits Of The Agricultural Bill, The MP Took A Press Conference, The Old FOB Plan, The Flood Compensation Will Also Be Provided.

हाेशंगाबाद14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाेशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर ताेड़े गए पुराने फुट ओवर ब्रिज की ही जगह नया एफओबी बनाने की कवायद चल रही है। इसके अलावा जिला अस्पताल में आईसीयू के लिए एमडी की पदस्थापना के लिए राज्य सरकार के पीएस से चर्चा हुई है। यह बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को सर्किट हाउस में कही। सांसद केंद्र सरकार के किसान हितैषी बिल के बारे में जानकारी देने आए थे।

उन्होंने कहा– एमडी डाॅक्टराें की कमी की वजह से आईसीयू में नियुक्ति में समय लग रहा है। उन्हाेंने बताया जिले आई बाढ़ से किसानाें सहित व्यवसायियाें का भी नुकसान हुआ है। शहरी क्षेत्र के छाेटे दुकानदाराें काे भी मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

साथ ही किसानाेंं व सामन्य बाढ़ प्रभाविताें काे ठीक मुआवजा मिले इसके लिए केंद्र सरकार की टीम ने केंद्रीय दल से जिले का सर्वे कराया है। सांसद ने यह भी कहा कि हाेशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले में मेडिकल काॅलेज खाेलने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है। जल्द ही इसकाे लेकर प्रक्रिया की शुरुआत कराई जाएगी।

सांसद ने कहा– कृषि बिल काे कांग्रेस के नेता किसानाें के खिलाफ बताकर लाेगाें काे भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे कानून में कांग्रेसी एक बिंदु भी बताएं जाे किसानाें के खिलाफ हाे। एमपीएस से भी किसानाें काे लाभ मिलेगा।



Source link