नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन जोर शोर से चल रहा है. भले ही इस सीजन में युवा नामों ने अपनी छाप छोड़ी हो, लेकिन दिग्गज भी धीरे-धीरे रंग में आ रहे हैं. अब तक बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए मुंबई इंडियंस (MUmbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी बृहस्पतिवार को ऐन मौके पर रंग दिखाते हुए फिफ्टी जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही छू लिया इस ग्लैमर्स लीग में 5000 रन का जादुई आंकड़ा भी. क्या आप जानते हैं कि हिटमैन कहलाने वाले रोहित के रनों का ये पहाड़ किस तरह से लगा है यानी उन्होंने किस तरीके से कितने रन जुटाए हैं. नहीं जानते तो कोई बात नहीं, चलिए हम आपको बताते हैं कि रोहित के कितने रन किस तरीके से आए हैं.
5000 runs in IPL for @ImRo45. Joins the likes of Suresh Raina and Virat Kohli. Dream11IPL pic.twitter.com/EDA7u30pZb
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
सबसे ज्यादा रन बनाए हैं चौके लगाकर
रोहित ने 5068 रन बनाने के लिए 3861 गेंद खेली थीं, जिसमें 1376 गेंद पर वे कोई भी रन बनाने में फेल रहे थे. उन्होंने 5000 रन का आंकड़ा छूने के दौरान सबसे ज्यादा रन चौके लगाकर अपने खाते में जोड़े हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 444 चौके लगाए थे यानी इस तरह गेंद को बाउंड्री छुआकर उन्होंने 1776 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 1619 बार सिंगल यानी एक रन लिए हैं तो 205 बार गेंद को छक्के के लिए बाहर भेजकर 1230 रन कमाए हैं.
एक बार लगाया है पंजा भी
रोहित ने अपने आईपीएल करियर में एक बार पंजा भी लगाया है यानी एक गेंद पर पांच रन अपने खाते में जोड़ने का कारनामा किया है. उनके 5000 रन में डबल्स यानी भागकर दो रन लेने के जरिये 420 रन का योगदान आया है तो 3 रन लेने का कारनामा 6 बार करते हुए उन्होंने 18 रन जुटाए हैं.
5000 रन बनाने वाले महज तीसरे क्रिकेटर
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले महज तीसरे क्रिकेटर बने हैं. मजे की बात ये है कि उनसे पहले भी ये कारनामा दो भारतीयों ने ही किया है. रोहित से पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 23 मार्च 2019 को और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 28 मार्च 2019 को आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे. कोहली के खाते में आईपीएल में सबसे ज्यादा 5435 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
FIFTY
A hard-fought half-century for @ImRo45 off 40 deliveries.
Live – https://t.co/3c3pFpJjU2 DreamIPL KXIPvMI pic.twitter.com/DL2gveeXuu
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
फिफ्टी लगाने में भी बने संयुक्त नंबर-2
रोहित ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ 45 गेंद में 70 रन ठोकते हुए आईपीएल में अपनी 38वीं फिफ्टी लगाई. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड बराबर कर लिया. रोहित से पहले 193 मैच खेल चुके सुरेश रैना ने भी 38 फिफ्टी लगाई हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर (David Warner) के नाम पर है, जिन्होंने 129 मैच में 44 फिफ्टी लगाई हैं.