MP By-polls: शिवराज सरकार के आठ मंत्रियों की साख दांव पर लगी, क्या होंगे समीकरण? | gwalior – News in Hindi

MP By-polls: शिवराज सरकार के आठ मंत्रियों की साख दांव पर लगी, क्या होंगे समीकरण? | gwalior – News in Hindi


ग्वालियर. ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटों में से आठ सीटों पर शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. शिवराज सरकार में काबिज मंत्री उपचुनाव में जीते तो उनकी राजनीति चलती रहेगी. अगर इन मंत्रियों को नकामी मिली तो न सिर्फ इन मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य संकट में आ सकता है बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूतबे पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.

इन मंत्रियों को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ेगा

ग्वालियर चंबल अंचल में शिवराज सिंह चौहान मंत्री मंडल के आठ मंत्रियों को चुनावी अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है. कैबिनेट मंत्री एदल सिंह, प्रधुम्न सिंह, इमरती देवी और महेंद्र सिसौदिया चुनावी मैदान में है, तो वहीं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सुरेश राठखेडा, गिर्राज दंडौतिया और बृजेंद्र यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं.

एदल सिंह – सुमावली विधानसभा सीट से-  बीजेपी के अजब सिंह को 13313 वोट से हरायाइमरती देवी-  डबरा विधानसभा सीट से- बीजेपी के कप्तान सिंह को 57446 वोट से हराया
प्रधुम्न सिंह- ग्वालियर विधानसभा सीट से- बीजेपी के जयभान सिंह को 21044 वोट से हराया
महेंद्र सिंह- बमौरी विधानसभा सीट से- बीजेपी के बृजमोहन आजाद को 27920 वोट से हराया
ओपीएस भदौरिया- मेहगांव विधानसभा सीट से- बीजेपी के राकेश शुक्ला को 25814 वोट से हराया

गिरिराज दडौतिया- दिमनी विधानसभा सीट से, बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर को 18477 वोट से हराया

सुरेश राठखेडा- पौहरी विधानसभा सीट से,  बीएसपी के कैलाश कुशवाहा को 7918 वोट से हराया
बृजेंद्र सिंह यादव- मुंगावली विधानसभा सीट से, बीजेपी के केपी यादव को 2136 वोट से हराया

बीजेपी मंत्रियों की बड़ी जीत तो कांग्रेस ने मंत्रियों की जमानत जब्त होने का किया दावा

ग्वालियर चंबल में आठ मंत्रियों की साख दांव पर लगी है, भाजपा नेता और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा का दावा है कि सभी आठ मंत्री बड़े अंतर से जीतेंगे. भारत सिंह का कहना है कि कमलनाथ ने अपने वादे नही निभाए जिसके चलते इन आठ मंत्रियों सहित 22 लोगों को कांग्रेस छोड़ना पडा. जनता इन सभी मंत्रियों को आशीर्वाद देगी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि इन सभी मंत्रियों ने जनमत बेचा है, लिहाजा इस बार जनता इनको सबक सिखाएगी .





Source link