- Hindi News
- Local
- Mp
- Panchayat Raids Firm Supplying Saria, Cement And Gravel, Tax Evasion Of 1.5 Crore Caught
ग्वालियर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संकेतात्मक फोटो
- फर्म ने ग्वालियर, भिंड और मुरैना की पंचायतों में 2018 से अब तक 6.5 करोड़ रुपए की सामग्री सप्लाई की
राज्य कर विभाग की एंटी एवेजन विंग ने ग्वालियर के साथ ही भिंड और मुरैना की पंचायतों में सीमेंट, बजरी, सरिया, गिट्टी सप्लाई करने वाली फर्म टीआईएस ट्रेडर्स पर गुरुवार को छापा डाला। छापे की कार्रवाई फर्म के सात नंबर चौराहा मुरार स्थित ऑफिस और बड़ागांव के पास स्थित व्यावसायिक ठिकाने पर की गई। प्रारंभिक जांच में फर्म संचालक विजय राणा द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की चोरी करना पाया गया है।
फर्म ने 2018 से अब तक करीब साढ़े छह करोड़ रुपए की निर्माण सामग्री की सप्लाई पंचायतों को की लेकिन ऑनलाइन जीएसटी रिटर्न में यह राशि कम दिखाई गई। राज्य कर विभाग एंटी एवेजन विंग के संयुक्त आयुक्त यूएस बैस के मुताबिक फर्म सेवा प्रदाता की श्रेणी में आती है। इसने ऑनलाइन जीएसटी रिटर्न फाइल किया उसमें आपूर्ति की रकम कम दिखाई, जो वास्तविक सप्लाई की रकम से भिन्न थी। यही गलती पकड़ी गई।
जब्त दस्तावेज असेसमेंट के लिए भेजे
विंग के संयुक्त आयुक्त यूएस बैस ने बताया कि फर्म संचालक के कार्यालय और व्यावसायिक स्थल से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनका फर्म द्वारा भरे गए रिटर्न से मिलान कर जीएसटी असेसमेंट के लिए असेसमेंट सेल के पास भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर फर्म द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी निकाली गई है। उल्लेखनीय है कि निर्माण सामग्री पर अलग-अलग 5 से 28 प्रतिशत तक जीएसटी है।