Report came positive on second day of death of patient, 33 deaths so far | मरीज की मौत के दूसरे दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब तक 33 मौतें

Report came positive on second day of death of patient, 33 deaths so far | मरीज की मौत के दूसरे दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब तक 33 मौतें


शिवपुरी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मेडिकल कॉलेज व रेपिड किट से 48 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, अब कुल 2397 संक्रमित

निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की गुरुवार को मौत के बाद बुधवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना से यह 33वीं मौत है। जुलाई में दो, अगस्त में सात और सितंबर में कुल 24 मौतें हो चुकी हैं। जुलाई की तुलना में अगस्त में तीन गुना और अगस्त की तुलना में सितंबर में तीन गुना मौतें हुईं हैं।

शहर के पोहरी रोड स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में भर्ती पीसी गुप्ता (62) पुत्र लटूरी गुप्ता निवासी झांसी तिराहा बुधवार को मौत हो गई थी। मौत के बाद कोरोना सैंपल लिया गया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ अंत्येष्टि की गई। वहीं मेडिकल कॉलेज व रेपिड किट से गुरुवार को कुल 48 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं। इसी के साथ शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2397 हो गई है। उक्त रिपोर्ट के अलावा दो अन्य जिले व दो हरियाणा के लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।



Source link