Synthetic milk business: first 10 sent to jail in Rasuka, now 49 businessmen appear in court | सिंथेटिक दूध का कारोबार : पहले रासुका में 10 को भेजा जेल, अब 49 कारोबारियाें के केस कोर्ट में पेश

Synthetic milk business: first 10 sent to jail in Rasuka, now 49 businessmen appear in court | सिंथेटिक दूध का कारोबार : पहले रासुका में 10 को भेजा जेल, अब 49 कारोबारियाें के केस कोर्ट में पेश


मुरैना20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंबाह में डेयरी पर सैंपलिंग करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।

  • खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को 39 केस एडीएम कोर्ट में व 10 प्रकरण सीजेएम कोर्ट में लगाए

सिंथेटिक दूध बनाने के कारोबारियों को जेल और जुर्माना से दंडित कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार काे दूध डेयरी संचालक समेत कैमिकल बेचने वाले 49 कारोबारियों के खिलाफ प्रकरण एडीएम व सीजेएम कोर्ट में पेश किए हैं। इनमें 39 केस एडीएम कोर्ट में लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इनमें से 10 कारोबारी रासुका में जेल की हवा खा चुके हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में अंबाह की वनखंडेश्वर डेयरी संचालक देवेन्द्र गुर्जर के खिलाफ दूध में मिलावट का अभियोजन पेश किया है। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 19 जुलाई 2019 को इस डेयरी पर छापा मारकर वहां से सिंथेटिक दूध बनाने वाला केमिकल बड़ी तादाद में पकड़ा था। दूध से लेकर कैमिकल की जांच कराए जाने पर रिपोर्ट में दोनों प्रकार के सैंपल अपदृव्य बताए गए हैं। इस केस में अभियोजन प्रमाणित होने पर दूध माफिया को उम्र कैद तक की सजा हो सकती है।

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अंबाह के सोनू अग्रवाल की दुकान व गोदाम से प्रशासन ने बड़ी मात्रा में कैमिकल का भंडारण पकड़ा था। इस दुकान के सभी सैंपल अपदृव्य आए हैं। उक्त दोनों कारोबारियों के खिलाफ पूर्व में रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। गुरुवार को हरीशंकर डेयरी के खिलाफ भी एडीएम कोर्ट में अभियोजन पेश किया गया है। इस डेयरी से लिए पनीर के दोनों सैंपल फेल घोषित किए गए हैं। इन पर पांच लाख रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।

देखिए… इनके सैंपल भी आए फेल

  • चेकिंग के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मुरैना में धर्मेन्द्र यादव व अखिलेश राजपूत की डेयरी तथा कैलारस में सेवाराम गुर्जर व कन्हैया लाल पाठक की दूध डेयरी बिना लाइसेंस के संचालित मिलीं। इनके चार प्रकरणों को सजा दिलाने के लिए सीजेएम कोर्ट में लगाया गया है।
  • शहर की छोटी बजरिया में कैलाश चंद्र सिंहल के परिजन राजकुमार के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुलाब जामुन पाउडर समेत छैना पाउडर के सैंपल लिए थे लेकिन जांच में उन्हें फेल कर दिया गया है। इनके खिलाफ अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
  • अंबाह के करौली माता रोड पर संचालित वनखंडेश्वर डेयरी पर 19 जुलाई 2019 को टीम ने पाया कि देवेन्द्र गुर्जर व जयवीर गुर्जर की डेयरी पर 20 से 25 कर्मचारी, मिल्क पावडर, शैम्पू, रिफाइंड ऑइल समेत अन्य प्रकार के कैमीकल का उपयोग कर व्यापारिक स्तर पर सिंथेटिक दूध बना रहे हैं। टीम ने 2000 लीटर सिंथेटिक दूध को चेक करने के बाद उसे नष्ट करा दिया था। भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री भी पकड़ी गई थी।
  • कैलारस में श्रीराम मिष्ठान भंडार के संचालक आशाराम पुत्र रमेश चंद्र गोयल की दुकान से 6 अक्टूबर 2019 को लिए पनीर के सैंपल अवमानक आए हैं।
  • शहर में एबी रोड पर संचालित ऋषभ इंटरप्राइजेज व राठी हॉस्पीटल के पास संचालित अर्पित सिंघल की डेयरी से लिए सैंपल फेल आए हैं। घुरैया बसई के तहसीलदार सिंह गुर्जर की डेयरी से लिए मिश्रित दूध का सैंपल अवमानक आया है। इन तीनों फर्मों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में केस लगाए गए हैं।

इनके खिलाफ भी अभियोजन की कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग ने 49 कारोबारियों के खिलाफ एडीएम व सीजेएम कोर्ट में जो केस लगाए हैं उनमें जौरा के ज्ञानी शर्मा की डेयरी का केस भी शामिल है। ज्ञानी रासुका में जेल की हवा खा चुके हैं। इनकी डेयरी से 22 जुलाई 2019 को लिया दूध का सैंपल अपसेफ पाया गया है। दूध में डिटरजेंट पावडर, कमानी ऑइल, माल्टोस ग्लूको पाउडर व शैंपूू की कैमीकल की मिलावट प्रमाणित हुई है। इस डेयरी पर जौरा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया था। निर्मल फूड प्रॉडक्टस कैलारस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 26 जुलाई 2019 को कार्रवाई करते हुए वहां से ड्राई ग्लूकोस पाउडर व कास्टिक सोड़ा जब्त किया था। इसका सैंपल फेल पाया गया है।

49 की जांच रिपाेर्ट को कोर्ट में लगाया है
दूध में मिलावट के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जो सैंपल जांच के लिए भेजे थे उनमें से 49 की जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए एडीएम व सीजेएम कोर्ट में लगाया गया है।
डाॅ. आरसी बांदिल, उपसंचालक खाद्य सुरक्षा विभाग



Source link