श्योपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- तीन साल पूर्व सवाई माधौपुर में हुई थी महिला की शादी
ज्वालापुर गांव में मुस्लिम समाज की महिला के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने गुरुवार को देहात थाना जाकर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने तीन तलाक एक्ट के तहत आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहात थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि श्योपुर के ज्वालापुर निवासी रूबीना (21) की शादी सवाई माधौपुर निवासी असलम खान के साथ तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई और दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। इससे नाराज रूबीना वापस अपने मायके आकर रहने लगी। पति-पत्नी में अनबन दूर कर समझौता कराने के लिए 26 सितंबर को दोनों ही परिवारों के सदस्यों ने पहल करते हुए ज्वालापुर में बैठक बुलाई।
बैठक के दौरान असलम ने अपनी पत्नी रूबीना और असलम के साथ गाली-गलौंज शुरू कर दी। विरोध करने पर असलम ने उसे तलाक, तलाक, तलाक कहते हुए तलाक दे दिया और कहा कि आज से तुम्हारे और हमारे रास्ते अलग हुए। इसके बाद रूबीना ने गुरुवार को देहात थाना पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तीन तलाक एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।