- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Higher Education Minister, Who Arrived To Inaugurate The Kovid Care Center, Taunted Rahul Gandhi, Saying He Does Not Do Any Positive Work, Cannot Manage His Own Party
उज्जैन18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- चरक अस्पताल की 5वीं मंजिल पर मंत्री यादव ने 100 बेड के कोविड सेंटर का शुभारंभ किया
- उच्च शिक्षा मंत्री यादव बोले – ऐसे हथकंडों से राहुल गांधी अपने आप को स्थापित नहीं कर पाएंगे
उज्जैन में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं को जुटाने में लगा हुआ है। शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर चरक अस्पताल की 5वीं मंजिल पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 100 बेड के कोविड केयर से का शुभारंभ किया। इन्होंने इसे उज्जैन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। वहीं, राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे कभी पॉजिटिव काम करते हैं नहीं और खुद की पार्टी को संभाल पाते नहीं है।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया ने शुभारंभ किया।
कोरोना संक्रमण के चलते संक्रमित मरीजों को उचित उपचार मिले इसके लिए चरक अस्पताल की 5वीं मंजिल पर प्रशासन द्वारा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर का निर्माण करवाया गया है। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में इस कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया ने किया।
इस सेंटर में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है। साथ ही आवश्यकता अनुसार मशीन लगाई गई हैं। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा की कोरोना काल के समय में 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन प्रशासन ने इसे काम समय में तैयार किया है। आज के समय में लोग सरकारी व्यवस्थाओं पर विश्वास कर रहे हैं, ये काफी अच्छी बात है।
यह कहा यादव ने…
उच्च शिक्षा मंत्री माेहन यादव ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस का नेतृत्व खासकर राहुल गांधी का चरित्र इस प्रकार से बन गया है कि वे कोई पॉजिटिव काम तो करते नहीं हैं। खुद की पार्टी तो संभाल नहीं पाते। ऐसे समय में जब कोई दुर्घटना घट गई तो उस दुर्घटना में भी राजनीतिकरण करने में राहुल गांधी आगे हो रहे हैं। उनकी पार्टी के लोग ही उनके साथ नहीं हैं। कांग्रेस अपनी पार्टी पहले खड़ी कर ले, विपक्ष की भूमिका में वे अपने आप को लेकर आ जाएं। ऐसे हथकंडों से राहुल गांधी अपने आप को स्थापित नहीं कर पाएंगे वे मजाक का विषय बन जाएंगे।