- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Bhind
- The Person Who Came To Collect The Loaded Gun, The Police Cracked The License Holder, Said Submit The Weapon According To The Protocol; Accident Averted
भिंड19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देहात थाने में बंदूक जमा कराते लोग।
उपचुनाव को लेकर जिलेभर में शस्त्र लाइसेंस कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिए हैं। ऐसे में सभी शस्त्र लाइसेंस धारी अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करा रहे हैं। बुधवार को मालनपुर थाना में एक लाइसेंस धारी 12 बोर बंदूक थाने में जमा करने पहुंचा। लेकिन उसकी बंदूक के चेंबर में कारतूस फंसा हुआ था। अचानक मालनपुर टीआई विनोद सिंह कुशवाह ने उसकी बंदूक खोलकर चेक की तो कारतूस देख वे हतप्रद रह गए। वजह यह थी कि मालखाने में बंदूकें रखे जाने के समय कई बार इधर उधर गिर जाती है, जिससे फायर हो सकता था। हालांकि टीआई कुशवाह की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।
वहीं इस घटना के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों से कहा कि वे थाने में हथियार जमा करने से पहले पूरे प्रोटोकॉल यानि हथियार को अच्छे से चेक करके जमा करने जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी लायसेंसधारी 24 घंटे में किसी भी समय अपने हथियार जमा करने थाने जा सकता है। उसका हथियार उसी समय जमा किया जाएगा।
यहां बता दें कि जिले में 22 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथिया हैं। जबकि अब तक 5 हजार 300 के करीब लाइसेंसी हथियार थानों में जमा हुए हैं। वहीं कलेक्टर ने 5 सितंबर तक उक्त हथियार सभी थानों में जमा करने के आदेश दिए हैं।