The rules should be strictly followed, the lawyers demanded a memorandum | नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए, वकीलों ने ज्ञापन देकर की मांग

The rules should be strictly followed, the lawyers demanded a memorandum | नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए, वकीलों ने ज्ञापन देकर की मांग


भितरवार15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड-19 के तहत तय किए गए नियमों में हो रही लापरवाही को लेकर अब अभिभाषक आगे आ गए हैं। इसी के चलते गुरुवार को अभिभावकों ने एसडीएम अश्विनी कुमार रावत को ज्ञापन देकर नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की मांग कीl

ज्ञापन में कहा गया है कि नियमों का पालन करने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं, इससे संक्रमण की चेन बढ़ रही है। बावजूद इसके आमजनों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सोशल डिस्टेसिंग का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। एकसाथ बड़े-बड़े समूहों में लोग एकत्रित हो रहे हैं जो कि एक बड़ी समस्या बन सकती है।

ज्ञापन में निवेदन किया गया है। कि कोविड 19 के नियमों एवं मास्क का उपयोग कार्यालयों में अनिवार्य रूप से कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वाले अभिभाषकों में उमेश पाठक, रामनारायण दिर्घरा, गौरव पाठक, भंवर सिंह चौहान, विपिन पाल आदि शामिल हैं।



Source link