कराहल9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वायरल वीडियो में ग्रामीणों से गाली गलौज करते दिखे जनपद सदस्य।
- वीडियो वायरल: ग्रामीणों से गाली गलौज कर भागते जनपद सदस्य
- जनपद सदस्य बोले- ग्रामीण हो गए बेईमान
कराहल जनपद पंचायत सदस्य और गढ़ला गांव के मनरेगा मजदूरों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने खाते से पैसे निकलवाते जनपद सदस्य को घेर लिया और उनके बीच बहस भी हुई। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए जनपद सदस्य मौके से भाग निकले। इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल हुए वीडियो में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में भी मजदूरों से जबरन अंगूठा लगवाकर बैंक खाते से पूरे रुपए निकाल लिए और अब फिर पैसे लेने के लिए आ गए। वीडियो में जनपद सदस्य प्रहलाद सिंह बोल रहे है कि हमने तुम्हारे खाते में जो पैसा डलवाया वही निकलवाने के लिए आए हैं । पहले ओर लोग पैसे खा गए अब तुम भी खा जाओ । वीडियो बनाकर मुझे डरा-धमका नहीं सकते। आगे से तुम्हारे खाते में कोई पेमेंट नहीं डलवाएंगे।
यह कहने के बाद वह वहां से गाली-गलौंज कर निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को जमकर वायरल हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद सदस्य ने पूर्व में भी मनरेगा के काम मशीनों से करवाकर उनके खातों में मजदूरी की राशि डलवा दी और बाद में जबरन अंगूठा लगवाकर राशि निकलवा ली। उधर जनपद सदस्य प्रहलाद सिंह का इस बारे में कहना है कि मस्टर का भुगतान ग्रामीणों के खाते में हुआ था इसे लेने के लिए गए थे। लेकिन ग्रामीण बेईमान हो गए। हमने ऐसा कुछ नहीं बोला सिर्फ पेमेंट मांगा था।