Thieves entered the room after removing the brick of the wall, took away 80 thousand goods | दीवार की ईंट निकालकर कमरे में घुसे चोर, उड़ा ले गए 80 हजार का माल

Thieves entered the room after removing the brick of the wall, took away 80 thousand goods | दीवार की ईंट निकालकर कमरे में घुसे चोर, उड़ा ले गए 80 हजार का माल


डबरा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आंतरी क्षेत्र के ग्राम सातऊ में एक घर के दीवार की ईंट निकाल कर चोर कमरे में रखी अलमारी में से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात समेेट ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 80 हजार रुपए से अधिक बताई गई है।

पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुराग लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर बुधवार की रात ग्राम सातऊं मे कल्याण सिंह गुर्जर के घर के पीछे के कमरे की दीवार को फोड़ कर उसकी ईंट निकाली और कमरे में घुस गए।

चोरों ने कमरे में रखी अलमारी में से 20 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात समेट ले गए। सुबह जब कल्याण और उनके परिजनों को चोरी का पता चला तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।



Source link