Maruti Eeco: मारुति सुजुकी ने Omni van को बंद कर दिया है. अब इसकी जगह Eeco ने ले ली है. BS6 इंजन वाली इस कार में पैसेंजर और कार्गो वर्जन के तौर पर तैयार किया गया है. इसमें भी पेट्रोल और CNG का विकल्प मिलेगा. इसपर आपको 38,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें से 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कारॅपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.