नरसिंहपुर गैंगरेप-सुसाइड केस : CM शिवराज की सख्ती के बाद चौकी प्रभारी गिरफ्तार, ASP और SDOP हटाए गए | bhopal – News in Hindi

नरसिंहपुर गैंगरेप-सुसाइड केस : CM शिवराज की सख्ती के बाद चौकी प्रभारी गिरफ्तार, ASP और SDOP हटाए गए | bhopal – News in Hindi


प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं.

नरसिंहपुर में गैगरेप (Gang rape) पीड़ित एक दलित महिला ने खुदकुशी (suicide) कर ली थी. पीड़ित के पति का आरोप था कि वो आरोपियों के खिलाफ थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनकी FIR नहीं लिखी गयी

भोपाल.नरसिंहपुर के चीचली गांव में दलित महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) के बाद रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के मामले में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने सख्त कार्रवाई की है. सीएम के निर्देश के बाद चौकी प्रभारी मिश्रीलाल जिसने एफआईआर नहीं लिखी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले के तीन आरोपियों अरविंद,मोतीलाल और अनिल राय की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से एडिशनल एसपी, एसडीओपी को हटा दिया गया है. इसी तरह खरगौन के एसपी से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.हालांकि एसपी फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं.

नरसिंहपुर के चीचली गांव में गैगरेप पीड़ित एक दलित महिला ने खुदकुशी कर ली थी. पीड़ित के पति का आरोप था कि वो आरोपियों के खिलाफ थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनकी FIR नहीं लिखी गयी. मामला उठा तो राजधानी भोपाल तक पहुंचा. इस पर सीएम शिवराज ने खुद ध्यान दिया और जिम्मेदार अफसरों  के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.सीएम की नाराज़गी और सख़्ती के बाद अब  गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 376 D और 306 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में रेप के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त
सीएम शिवराज ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक भी की. इसमें मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया और जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.किसी को भी बख्शा न जाए. बदमाशों के मन में खौफ होना चाहिए.अपराधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हो. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और अपराधी तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने सख्त और साफ लहजे में कहा है कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस संबंध में पूरी मुस्तैदी से काम हो.

विपक्ष ने उठाए सवाल
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति और रेप की वारदातों पर पीसीसी चीफ कमल नाथ ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि भाजपा शासित राज्यों में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ नारो की ये है वास्तविकता ? यूपी के साथ- साथ मध्यप्रदेश में भी बहन- बेटियों के साथ दरिंदगी-दुष्कर्म की घटनाएँ निरंतर घटित हो रही है. खरगोन , सतना , जबलपुर के बाद अब नरसिंहपुर के चिचली थाना के अंतर्गत एक गाँव में एक दलित महिला से गैंगरेप की घटना होने पर पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टा पीड़िता के परिवार को ही प्रताड़ित करने की बात सामने आयी है.मजबूरीवश पीड़िता ने अपनी जान दे दी. ये कैसी क़ानून व्यवस्था ? दोषियों पर कार्र्वाई क्यों नहीं ? ज़िम्मेदार इन घटनाओं पर मौन क्यों ?विपक्ष में रहते हुए ऐसी घटनाओं पर धरने देने वाले आज कहां ग़ायब हैं ?





Source link