महिंद्रा ने पेश की नये अवतार की Thar SUV, जानिए सभी 13 वैरिएंट के दाम व फीचर्स | auto – News in Hindi

महिंद्रा ने पेश की नये अवतार की Thar SUV, जानिए सभी 13 वैरिएंट के दाम व फीचर्स | auto – News in Hindi


नई दिल्ली. महिंद्रा ने ने बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार सेकेंड जनरेशन गाड़ी लॉन्च की है. इसकी एक्स शोरुम कीमत 9.80 लाख रूपये है. यह कीमत AX Trim के लिए है. शहर के लिए बनाई गई LX Trim में और ज्यादा फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत 12.49 लाख रूपये है. महिंद्रा ने इस गाड़ी के लिए कुल 13 वैरिएंट शामिल किये हैं. इंजन, गियर, रूफ टाइप और फीचर की विशेषताओं के आधार पर हर वैरिएंट अलग है.

यहां नई महिंद्रा थार के सभी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत के बारे में बताया गया है:

1. थार AX स्टैंडर्ड पेट्रोल सॉफ्ट टॉप मेन्युअल- 9.8 लाख रूपये

2. थार AX पेट्रोल सॉफ्ट टॉप मेन्युअल- 10.65 लाख रूपये3. थार AX डीजल सॉफ्ट टॉप मेन्युअल- 10.85 लाख रूपये

4. थार AX Opt पेट्रोल कन्वर्टिबल टॉप मेन्युअल- 11.9 लाख रूपये

5. थार AX Opt डीजल कन्वर्टिबल टॉप मेन्युअल- 12.1 लाख रूपये

6. थार AX Opt डीजल हार्ड टॉप मेन्युअल- 12.2 लाख रूपये

7. थार LX पेट्रोल हार्ड टॉप मेन्युअल- 12.49 लाख रूपये

8. थार LX पेट्रोल हार्ड टॉप ऑटोमेटिक- 13.45 लाख रूपये

9. थार LX पेट्रोल कन्वर्टिबल टॉप ऑटोमेटिक- 13.55 लाख रूपये

10. थार LX डीजल कन्वर्टिबल टॉप मेन्युअल- 12.85 लाख रूपये

11. थार डीजल कन्वर्टिबल टॉप ऑटोमेटिक- 13.65 लाख रूपये

12. थार LX डीजल हार्ड टॉप मेन्युअल- 12.95 लाख रूपये

13. थार LX डीजल हार्ड टॉप मेन्युअल- 13.75 लाख रूपये

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, आपके पास जबरदस्त मौका

क्या हैं फीचर्स?
महिंद्रा की नई थार में छत का विकल्प आया है और यह हार्ड टॉप के रूप में उपलब्ध है. बैठने के लिए दो विकल्प हैं. चार फ्रंट फेस सिटिंग या 2+4 साइड फेसिंग सीट. इसमें सात इंच टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा यह बरसात प्रूफ है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर आदि भी हैं.

सेफ्टी के मामले में भी शानदार
सुरक्षा के लिए इसे अपडेट किया गया है और EBD के साथ ABS, ड्यूल एयर बैग, ESP आदि हैं. पहाड़ियों पर रोकने के लिए कंट्रोल भी दिया गया है. भारतीय कम्पनी महिंद्रा ने इसे नासिक स्थित अपने प्लांट में बनाया है. यह कुछ छह रंगों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं.





Source link