Expresses anger over torture of daughters in Hathras, pays tribute | हाथरस में बेटियों पर अत्याचार को लेकर जताया रोष, दी श्रद्धांजलि

Expresses anger over torture of daughters in Hathras, pays tribute | हाथरस में बेटियों पर अत्याचार को लेकर जताया रोष, दी श्रद्धांजलि


मुरैना19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के हाथरस में विगत रोज निर्भया के साथ हुए गैंगरेप के जघन्य अपराध के आक्रोश की आग ठंडी भी नहीं हो पाई, तब तक दरिंदों ने बलरामपुर में देश की एक और निर्भया बेटी को अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बेटियों के साथ हो रही इस दरिंदगी को लेकर देश आक्रोश की आग मे जल रहा है।

शुक्रवार की देर शाम गांधी पार्क में भी कुछ ऐसी ही गूंज सुनाई दे रही थी। निर्भया बेटीयों को इंसाफ दिलाने की मांग के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने एकत्रित हुए सैकड़ों समाजसेवी लोगों व ताइक्वांडो फेडरेशन के छात्र छात्राओं ने नम आंखों से देश की निर्भया बेटियों को कैंडल जलाते हुए व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।



Source link