टीकमगढ़17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव की पहल पर निवाड़ी जिले में पहली बार धान एवं ज्वार की शासकीय खरीदी के लिए एक केंद्र की स्थापना की गई है। मार्केटिंग सोसायटी निवाड़ी में स्थापित केंद्र पूरे जिले के किसानों से खरीदी करेगा। विदित हो कि अभी निवाड़ी जिले में धान एवं ज्वार का रकबा बहुत कम है, इन फसलों का रकबा प्रतिवर्ष बढ़ रहा है।
जिले में पिछले कई वर्षों से उड़द की फसल खराब होती रही है, इसलिए कलेक्टर निवाड़ी द्वारा किसानों को वैकल्पिक फसलों की तरफ रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना कराई गई है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की कीमत 1868 रुपए प्रति क्विंटल तथा ज्वार की कीमत 2620 रुपए प्रति क्विंटल की राशि उनके खाते में भुगतान की जाएगी।
एक बार किसानों को खरीदी का लाभ मिलने पर निवाड़ी जिले में धान एवं ज्वार का रकवा बढ़ेगा और उड़द फसल उगाने की जोखिम कम होगी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन किसानों ने धान और ज्वार की बुवाई की थी, वह अपना पंजीयन मार्केटिंग सोसायटी निवाड़ी में आकर करवा सकते हैं। धान और ज्वार की पंजीयन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।