Happiest that my record is broken by you: Suresh Raina congratulates MS Dhoni on becoming most capped IPL player | IPL 2020: अपना रिकॉर्ड टूटने पर सुरेश रैना ने धोनी के लिए दिया भावुक बयान

Happiest that my record is broken by you: Suresh Raina congratulates MS Dhoni on becoming most capped IPL player | IPL 2020: अपना रिकॉर्ड टूटने पर सुरेश रैना ने धोनी के लिए दिया भावुक बयान


दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) जो इस बार आईपीएल (IPL) में नहीं खेल रहे हैं उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर बधाई दी है और खुशी जताई है. धोनी ने शुक्रवार को रात को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जैसे ही मैदान पर कदम रखा वो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए और इस मामले में उन्होंने रैना को ही पीछे छेड़ा है. रैना इस आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 CSK vs SRH: लगातार तीसरी हार को लेकर धोनी ने क्या कहा?

सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर बधाई हो माही भाई. खुशी है कि मेरा रिकार्ड आपने तोड़ा.’ आज के मैच के लिए शुभकामनाएं और मुझे पूरी उम्मीद है कि चेन्नई इस सीजन जरूर जीतेगी.’

रैना की दुआ हालांकि चेन्नई के काम नहीं आई. हैदराबाद ने उसे 7 रनों से हरा दिया. धोनी ने इस मैच में नाबाद 47 और रवींद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई को अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करना है.
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link