डबरा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दहेज में पचास हजार रुपए की मांग को लेकर पति और ससुरालीजन शादी के बाद से ही प्रताड़ित कर रहा थे। जिसके चलते शुक्रवार को महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रानी जाटव निवासी ग्राम डबरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी के बाद से उसका पति बृजेंद्र जाटव व ससुरालीजन जानकी जाटव, सुरेश मौर्य दहेज में पचास हजार रुपए लाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर महिला के पति व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।