नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में निराशा का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के खिलाफ आईपीएल-2020 में टीम को फिर से हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के लिए जहां दो अनचाहे रिकॉर्ड बने, वहीं दो खास रिकॉर्ड भी उनके खाते में दर्ज हो गए.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: अपना रिकॉर्ड टूटने पर सुरेश रैना ने धोनी के लिए दिया भावुक बयान
6 साल में पहली बार लगातार तीन हार
धोनी की कप्तानी में आईपीएल-2008 में पहले सीजन की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराना दूसरी टीमों के लिए आसान नहीं रहा है. महज आईपीएल-2014 ही अब तक ऐसी रही थी, जिसमें धोनी की टीम को लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा था. तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers banglore), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight riders) और सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को 18 मई, 20 मई और 22 मई को खेले गए मुकाबलों में हराया था. उसके बाद ये 6 साल में पहला मौका है, जब धोनी की कप्तानी में टीम ने लगातार तीन मैच हारे हैं.
धोनी छठी बार चेज करते हुए हार में रहे नॉटआउट
धोनी को दुनिया का सबसे बड़ा मैच फिनिशर माना जाता है, लेकिन आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबला ऐसा छठा मौका था, जब जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और नॉटआउट पवेलियन लौटे. मजे की बात ये है कि इनमें से दो मौके इसी आईपीएल में आए हैं. इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वे नॉटआउट वापस लौटे थे. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार में भी धोनी लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में आउट हुए थे. अन्य मौकों पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2013 में, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2014 और 2018 में तथा आरसीबी के खिलाफ 2019 में धोनी नॉटआउट रहकर भी टीम को नहीं जिता सके थे.
4500 आईपीएल रन वाले 7वें बल्लेबाज
धोनी ने इस मैच में अपनी 47 रन की पारी के दौरान 24वां रन बनाते ही आईपीएल में 4500 रन का आंकड़ा छू लिया. अब उनके नाम पर 194 मैच में 42.66 के औसत और 137.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 4523 रन हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले महज 7वें क्रिकेटर बने हैं. धोनी के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने 5430 रन, सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 5368 रन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5068 रन, डेविड वार्नर (David Warner) ने 4821 रन, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 4648 रन और एबी डिविलियर्स (Ab Devilliers) ने 4529 रन बनाए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड
धोनी का यह 194वां आईपीएल मुकाबला था और इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम के ही पुराने साथी सुरेश रैना को पछाड़कर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस आईपीएल सीजन में यूएई जाने के बावजूद वापस लौट जाने वाले रैना ने 193 मैच खेले थे. इन दोनों के बाद सबसे ज्यादा 192 मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं.