भोपाल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पन्ना में अपनी होने वाली पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
- युवती के मोबाइल और कॉल डिटेल से साइबर सेल आरोपी तक पहुंची, मामले का 24 घंटे में खुलासा
- पुलिस ने आरोपी राजकुमार को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और यहां से जेल भेजा
पन्ना में चरित्र संदेह की चलते नवयुवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी मंगेतर राजकुमार पटेल ने अपनी होने वाली पत्नी की हत्या कर दी। शुक्रवार को पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मणियन में एक नाले में 20 वर्षीय युवती की क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली थी, जिस पर से शनिवार को पन्ना पुलिस ने एक खुलासा करते हुए आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजकुमार पटेल पन्ना जिले के ग्राम ईठाएं का रहने वाला है। मृतक युवती से इसकी 6 महीने पूर्व मंगनी और शादी होना तय हुई थी। इस दौरान दोनों की बातचीत और औपचारिक मिलना-जुलना भी होता रहा। लेकिन पति लगातार अपनी होने वाली पत्नी के चरित्र पर संदेह करता रहा और एक दिन उसने युवती को फोन करके एक सुनसान जगह यानि नाले के पास बुलाकर उससे पहले बात की फिर कहा सुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि अपनी होने वाली पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना के बाद लाश नाले में फेंक दी और वहां से चला गया। शुक्रवार को जब नाले में शव मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस जांच में जुट गई। शनिवार को मिली शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती की मौत गला दबाने से हुई है, जिस पर से पुलिस ने युवती के मोबाइल को साइबर सेल की मदद से नंबर ट्रेसिंग की, जिसमें मोबाइल पर आखिरी बार कॉल उसके होने वाले पति राजकुमार पटेल ने ही की थी।
वहीं पुलिस ने शनिवार को इसी आधार पर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। आखिरकार होने वाले पति ने ही अपनी होने वाली पत्नी की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया। उसने ही हत्या की है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।