More than 200 families of Housing Board Colony have been craving water for 3 days, cut down on usage | हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 200 से ज्यादा परिवार 3 दिन से पानी को तरस रहे, उपयोग में की कटौती

More than 200 families of Housing Board Colony have been craving water for 3 days, cut down on usage | हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 200 से ज्यादा परिवार 3 दिन से पानी को तरस रहे, उपयोग में की कटौती


नागदा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 17 दिन बाद भी नहीं हुआ बंगला कॉलोनी की पेयजल टंकी में सुधार, अभी भी समय तय नहीं

बंगला काॅलाेनी की पेयजल टंकी पर 17 दिन कार्य करने के बाद भी नपा इसे सुधार नहीं पाई है। इसका खामियाजा हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र के रहवासियां काे उठाना पड़ रहा है। काॅलाेनी के करीब 200 परिवार काे बीते 3 दिन से पानी नहीं मिला है। यहां तक कि नपा द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। ऐसे में काॅलाेनीवासियां काेे पानी के उपयाेग में कटाैती कर या अन्य व्यवस्था कर जरूरत काे पूरा किया जा रहा है। जिम्मेदाराें द्वारा बीते एक सप्ताह से केवल आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन सुधार नहीं हाे पा रहा है। 14 सितंबर काे बंगला काॅलाेनी की पेयजल टंकी से पानी की सप्लाई बंद हुई थी। नपा ने डायरेक्ट लाइन से जाेड़कर कुछ व्यवस्था की थी लेकिन वह भी कुछ दिन ही चली। लगभग एक सप्ताह पहले जिम्मेदाराें ने व्यवस्था दुरुस्त कर पेयजल सप्लाई सुचारु करने का दावा किया लेकिन पुन: टंकी में लीकेज हाेने से व्यवस्था फेल हाे गई। हाउसिंग बाेर्ड निवासी राजेंद्र पेंडसे ने बताया साेमवार काे आखिरी बार पानी आया था, उसके बाद अभी तक पेयजल सप्लाई नहीं हुआ है। लाेग आपस से उधार मांगकर या पेयजल में कटाैती कर पूर्ति कर रहे हैं। टैंकर भी लाेग स्वयं मंगवा रहे हैं, नपा द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गई है। क्षेत्र के बुजुर्गों काे ज्यादा परेशानी है, क्यांकि उनके घर काेई पेयजल भरने वाला नहीं है। नपा काे जल्द व्यवस्था करना चाहिए। पाइप छाेटे-बड़े, इसलिए आ रही परेशानी टाइम कीपर रईस कुरैशी के मुताबिक पुराने और नए पाइप में अंतर हाेने की वजह से वह आपस में जुड़ नहीं पा रहे हैं। इस वजह से ही सुधार कार्य में देरी हाे रही है। जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर पेयजल सप्लाई करने की काेशिश की जा रही है। वहीं सूत्राें के मुताबिक पेयजल टंकी का प्लास्टर भी लीकेज है। इस वजह से पेयजल टंकी काे भरा नहीं जा रहा है और सप्लाई में परेशानी हाे रही है।



Source link