- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Out Of 963 Samples Examined In Gwalior, 81 Positives, Two Are Out Of People, 142 New Patients Found In Gwalior Chambal Zone
ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण के चलते शहर में शुक्रवार काे सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में इलाज करा रहे दाे लाेगाें ने दम ताेड़ दिया। जबकि नए संक्रमिताें की संख्या के मामले में लगातार दूसरे दिन थाेड़ी सी राहत मिली है। कुल 963 सैंपल की जांच में 81 पाॅजिटिव निकले। जबकि गुरुवार काे 1325 सैंपल की जांच हुई थी। इनमें 97 पाॅजिटिव पाए गए थे। सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में इलाज के दाैरान दम ताेड़ने वालाें में बिरला नगर निवासी बीएम सक्सेना (81) को 23 सितंबर को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
वहीं डीडी नगर निवासी अवध कुमारी (68) को 22 सितंबर को संक्रमण का शिकार हुई थीं। इन दोनों की माैत के बाद जिले में काेराना से मरने की संख्या 187 पर पहुंच गई है। वहीं शिवपुरी जिले में सतीश पुत्र हजारीलाल सेन(65) की मौत हो गई। जिले में संक्रमित नए लाेगाें में से 41 की रिपाेर्ट वायरोलॉजिकल लैब से, एक की जेएएच के रेपिड एंटीजन किट और 10 की जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट की जांच में आई है। जबकि 29 लाेगाें की रिपाेर्ट प्राइवेट लैब से आई है। जिले में अब तक 11703 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।