Patwari suspended for not taking interest in work | कार्य में रूचि नहीं लेने पर पटवारी निलंबित

Patwari suspended for not taking interest in work | कार्य में रूचि नहीं लेने पर पटवारी निलंबित


टीकमगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने पर पलेरा तहसील के हल्का पटवारी कलरा प्रभार, हल्का निबौरा, गौना के सुनील साहू को जतारा एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। तहसील पलेरा ने अपने कार्यलीन पत्र सह प्रतिवेदन के द्वारा प्रतिवेदित किया कि शुक्रवार को हल्का पटवरी कलरा प्रभार, हल्का निबौरा, गौना तहसील पलेरा सुनील साहू की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा अधिक संख्या शिकायत दर्ज कराई गई कि साहू के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का कार्य नहीं किया जा रहा है।

जिससे प्रतीत हाेता है कि शासकीय कार्य में आपकी कोई रूचि नहीं है बार-बार मौखिक निर्देशित किए जाने के बावजूद भी मनमाने तरीके से कार्य करते हैं। प्रतिवेदन के आधार पर सुनील साहू पटवारी हल्का कलरा प्रभारी हल्का निबौरा गौना के द्वारा नियमों का उल्लघंन करने पर तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन काल में जीवन भत्ता देय होगा। निलंबन कार्य के दौरान इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय जतारा होगा।



Source link