Pickup caught carrying stolen shears | चोरी की सरिया ले जा रही पिकअप पकड़ी

Pickup caught carrying stolen shears | चोरी की सरिया ले जा रही पिकअप पकड़ी


निवाड़ी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निर्माणाधीन पुल के लिए रखे सरिया को चोरी करके ले जा रही पिकअप वाहन को सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्राम पंचायत विल्ट के बरूआ नाले पर पुलिया का निर्माण ठेकेदार अंगद यादव द्वारा करवाया जा रहा है। जिससे मौके पर पुलिया के लिए सरिया, सीमेंट, गिट्टी आदि पड़ी हुई है। बीती रात एक पिकअप वाहन द्वारा मौके पर लगभग 4-5 क्विंटल सारिया चोरी करके ले जा जाया जा रहा था। जिसकी कीमत 21 हजार 500 रुपए आंकी गई।

वाहन में सरिया रखने की आवाज सुन कर सामान की रखवाली कर रहे लोग जाग गए और पिकअप वाहन को उसके चालक मुन्नालाल प्रजापति सहित पकड़ लिया। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक मुन्नालाल प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।



Source link