Sarvana Samaj burnt effigy of Phool Singh Baraiya | सर्वण समाज ने फूलसिंह बरैया का पुतला जलाया

Sarvana Samaj burnt effigy of Phool Singh Baraiya | सर्वण समाज ने फूलसिंह बरैया का पुतला जलाया


डबरा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भांडेर में एक राजनीतिक आयोजन में सर्वण वर्ग की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने के मामले का सर्वण समाज के लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।

विरोध के चलते शुक्रवार को सर्वण वर्ग के युवाओं ने बरैया का पुतला दहन किया। पुतला दहन का कार्यक्रम दोपहर में अग्रसेन चौराहे पर आयोजित किया गया, जिसमें सर्वण वर्ग के युवाओं ने कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का पुतला दहन कर नारेबाजी की। इस दौरान रिंकू चौधरी, सोनू शर्मा, सोनेश सहित अन्य युवा मौजूद थे।



Source link