Students shouting slogans on entrance to college | कॉलेज में प्रवेश को लेकर छात्रों ने मुख्यद्वार पर बैठकर की नारेबाजी

Students shouting slogans on entrance to college | कॉलेज में प्रवेश को लेकर छात्रों ने मुख्यद्वार पर बैठकर की नारेबाजी


टीकमगढ़20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीजी महाविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया है। प्रवेश प्रक्रिया में प्रबंधन की मनमानी के चलते कई छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर बैठकर नारेबाजी की है। परिषद के नगर मंत्री आशय वर्मा ने कहा कि कॉलेज लेवल काउंसलिंग की मेरिट सूची को कॉलेज कैंपस में चस्पा किया जाए। जिससे छात्रों को समस्या ना हो और जिला प्रशासन जल्द से जल्द नोडल अधिकारी प्रवेश को बदला जाए। कार्य सही तरीके से नहीं होने पर छात्रों की समस्या बढ़ रही है। नगर छात्रा प्रमुख स्वीटी अरजरिया ने कहा कि नोडल अधिकारी प्रवेश द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों से जानकारी छुपाने जैसे कार्य किया जा रहा है। प्रक्रिया में किसी प्रकार की पारदर्शिता नहीं है।

जिस वजह से छात्रों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कई छात्रों को इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में वंचित रहना पड़ा रहा है। जिसके विरोध में छात्रों ने मुख्यद्वार काे बंदकर धरना दिया। इस दौरान विभाग संयोजक संकल्प जैन, जिला संयोजक कृष्णकांत वैष्णव, जिला सह संयोजक अजय सिंह गौर, महाविद्यालय अध्यक्ष केतन अग्रवाल, यशस्वी सक्सेना, नीलेश पढ़ेले, पियूष शर्मा, प्रिंस द्विवेदी, शिवम मिश्रा, काव्यांजलि गुप्ता, मुखर जैन, हरदेव यादव, शिशुपाल यादव शामिल थे।



Source link