डबरा14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर कल्याणी तिराहा के पास शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे एक कार ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था में ही दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया। वही कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया।
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मकोड़ा तिराहा के पास डबरा से ग्वालियर की ओर से जा रही बाइक को कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट में बाइक सवार पवन कुमार पुत्र महावीर जैन निवासी दतिया और राहुल पुत्र राम रूप कुमार निवासी दतिया घायल हो गए।
दोनों ग्वालियर में किसी काम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दोनों वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को उठाया और एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रैफर कर दिया।