There will be no PPT, admissions will be through the 10th merit; PEB will refund fees to 22730 students | पीपीटी नहीं होगी,10वीं की मेरिट से होगा एडमिशन; 22730 छात्र-छात्राओं को फीस वापस करेगा पीईबी

There will be no PPT, admissions will be through the 10th merit; PEB will refund fees to 22730 students | पीपीटी नहीं होगी,10वीं की मेरिट से होगा एडमिशन; 22730 छात्र-छात्राओं को फीस वापस करेगा पीईबी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Will Be No PPT, Admissions Will Be Through The 10th Merit; PEB Will Refund Fees To 22730 Students

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (फाइल फोटो)

  • दावा- नए एडमिशन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से हो सकती है शुरू
  • एमबीए, एमसीए में यूजी फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन

पॉलिटेक्निक में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। कोरोना के चलते सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए इस बार राज्य शासन ने प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया है। अब पॉलिटेक्निक में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे। एडमिशन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पीपीटी के आयोजन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन बुला लिए थे। इसमें शामिल होने के लिए 22730 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। अब इन सभी उम्मीदवारों को पीईबी द्वारा आवेदन की फीस वापस की जाएगी। हालांकि अभी तक इस संबंध पीईबी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस मामले में पीईबी के पीआरओ जेपी गुप्ता ने बताया कि आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को फीस वापस की जाएगी। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग से एप्रूवल आना शेष है। इसके बाद आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

एमबीए, एमसीए में यूजी फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा एमबीए व एमसीए में भी जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी तक विभाग अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के फाइनल ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब यूजी फर्स्ट व सेकंड ईयर के औसत अंक की मेरिट के आधार पर एडमिशन देने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

इस बार कम हुआ है रुझान… पीपीटी में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं के रुझान में कमी आई है। पीईबी वर्ष 2019 में पीपीटी में 31024 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार 22730 ने आवेदन किया था। यानी 8294 स्टूडेंट्स की कमी आई है।

भोपाल में 322 कोरोना पॉजिटिव, 5 की मौत
राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है। एक दिन की मामूली राहत के बाद फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को 322 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में अब कोरोना मरीज बढ़कर 19533 हो गए हैं। जबकि, 421 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। एक दिन पहले गुरुवार को 238 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15540 हो गई है।

72 साल बाद… आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थगित
भोपाल में पिछले 72 साल से आयोजित हो रहा चार दिनी आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है। आयोजन की अगली तारीख कोरोना नियंत्रण में आने के बाद घोषित की जाएगी। आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजन समिति के प्रवक्ता अतीक-उल-इस्लाम ने बताया कि देश-दुनिया से इज्तिमा में शिरकत करने आने वाली जमातों में शामिल बंदों की सेहत के मद्देनजर यह फैसला हुआ है।



Source link