- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- UPSC Exam 2020; Know UPSC Prelims Exam Guidelines 2020, Covid 19 Guideline For UPSC Exam; Where Is The UPSC Exam Center?
इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
- केंद्रीय लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा-2020 सुबह 9.30 बजे से होगी
केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार को होगी। सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 दो परचे होंगे। इसके लिए इंदौर में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। घड़ी, बेल्ट, चश्मा औऱ कैप भी उतरवा लिए जाएंगे। अभ्यर्थी को सेंटर पर मास्क पहनकर आना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर केंद्र पर अधिकतम 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यहां क़रीब 14 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडमिट कार्ड को परिणाम आने तक सुरक्षित रखना होगा।
ये नियम मानने होंगे
कैल्कुलेटर, कैमरा, फोन व अन्य किसी भी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी।
कोरोना के कारण आगे बढ़ी थी एक्जाम
एक्जाम का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया गया था। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ी थी। यह पहले 31 मई को होना थी। लेकिन स्थगित कर दी गई थी।