अंबाह20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बाजार में सब्जी की दुकान पर रखी सब्जियां।
- सब्जी विक्रेता बोले- स्थानीय फसल खराब हो चुकी है, इसलिए दाम बढ़े
कोरोना काल में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, इससे आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हालात यह हैं कि एक माह पहले जिस टमाटर की कीमत 20 रुपए किलो थी वह इस समय 60 रुपए किलो तक बिक रहा है। जबकि जो आलू एक माह पहले 20 रुपए किलो बिक रहा था वह अब 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है की आवक कम होने के कारण सब्जियों की कीमत में इजाफा हुआ है। इसके अलावा डीजल के दाम में वृद्धि होने से भी सब्जियां महंगी हुई हैं। हालांकि टमाटर के दामों में अब राहत मिलने की संभावना हैं, क्योंकि हिमाचल से टमाटर की आवक शुरू हो गई है।
सब्जी विक्रेता रामविलास का कहना है कि स्थानीय स्तर पर अब टमाटर की फसल खत्म हो चुकी है जिससे यह महंगाई बढ़ी है, वही सब्जियों के भाव में आये भारी उछाल ने इन दिनों रसोई का जायका खराब कर दिया है महंगाई इतनी है कि सब्जियों में स्वाद ही नहीं आ रहा हैं इनके दाम सुनकर ही ज्यादातर लोग मंडी से खाली झोला लेकर लौटने को मजबूर हो रहे हैं,क्या खरीदें क्या नहीं खरीदें का गणित सारा हिसाब खराब कर दे रहा है दूसरी ओर आलू, हरा धनिया व प्याज के भाव ने एकबार फिर लोगों को चौंका दिया है। इस महंगाई का कारण दुकानदार सब्जियों का कम उत्पादन होना भी बता रहे हैं।
टमाटर, भिंडी, लौकी के भावों में जोरदार उछाल
एक महीने पहले सब्जी मंडी में 20 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाले टमाटर की कीमत बढ़कर 60 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जिले और उसके आसपास के इलाको में टमाटर की आवक सब्जी मंडी नहीं हो रही है। वर्तमान में मंडी के अंदर जो टमाटर आ रहा है। वह बाहर से आ रहा है। इस कारण से टमाटर के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
जानिए, एक माह में किस सब्जी के कितने बढ़े दाम
स्थिति यह है कि कुछ दिन पहले तक 60 रुपए किलो मिलने वाली फूलगोभी अब 80 रुपए किलो मिल रही है, प्याज 25 से 40 तो भिंडी भी 20 से 40 रुपए किलो के भाव पहुंच गयी है, वहीं हरी धनिया 80 से 500 रुपए किलो है। गौरतलब है कि टमाटर के साथ भिंडी, तोरई, लौकी, फूल गोभी, पत्तागोभी, खीरा के भावों में भी जोरदार उछाल आया है। सब्जियों के बढ़े दामों का मुख्य कारण स्थानीय और बाहरी क्षेत्र से शहर की सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम होना बताया जा रहा है, जिससे वर्तमान में तीन सप्ताह में अधिकतर हरी सब्जियों के दाम दो गुने से ज्यादा हो चुके हैं।
हरी मिर्च, तोरई, पत्तागोभी, फूल गोभी 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम बाजार में बिकने लगी हैं। वहीं लौकी के दाम भी दोगुना हो चुके हैं। इतना ही नहीं बैंगन का भाव भी डबल हो गया। वहीं सब्जी विक्रेता शाहिद, रामसिंह कुशवाहा, भानू आदि ने बताया कि इस साल मंडी में स्थानीय और बाहरी किसानों के द्वारा हरी सब्जियों की आवक कम हो रही है।