Walled building will be demolished, railing will also be done outside the office | जर्जर भवन की गिराई जाएगी दीवार, कार्यालय के बाहर भी लगेगी रैलिंग

Walled building will be demolished, railing will also be done outside the office | जर्जर भवन की गिराई जाएगी दीवार, कार्यालय के बाहर भी लगेगी रैलिंग


डबरा14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगरपरिषद पिछोर द्वारा बस स्टैंड के पास बने परिषद भवन की जर्जर दीवार को गिराया जाएगा। इसके अलावा कार्यालय के बाहर रेलिंग भी लगवाई जाएगी। जिसके चलते कोई भी वाहन कार्यालय के गेट के सामने खड़ा नहीं हो सकेगा।

दरअसल पिछोर कस्बे में बस स्टैंड के पास ही नगरपरिषद भवन बना हुआ है। काफी पुराना होने की वजह से इसकी दीवारों में दरार आ गई थी और यह जर्जर हो गया था। पीडब्ल्यूडी द्वारा भी इसे जर्जर घोषित किया जा चुका था।

वहीं दीवार के पास ही कई गुमटियां लग रही थी जिससे दिनभर यहां भीड़ बनीं रहती थी। ऐसे में हादसा होने का भी भय बना रहता था। लेकिन अब नगरपरिषद द्वारा भवन की दीवार के ढहाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यालय के गेट के बाहर वाहन खड़े होनेे के चलते रेलिंग लगवाई जाएगी।



Source link