Youth attacked for refusing to play Ludo | लूडो खेलने से मना करने पर युवक से की मारपीट

Youth attacked for refusing to play Ludo | लूडो खेलने से मना करने पर युवक से की मारपीट


हरदा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोदड़ी में शुक्रवार को एक युवक ने दूसरे की पिटाई कर दी। झगड़े का कारण युवक द्वारा उसके साथ लूडो खेलने से इनकार करना बताया जा रहा है।

सहायक उप निरीक्षक अनुज बघेल ने बताया आरोपी एकमसिंह पिता हुकुमसिंह यदुवंशी निवासी गोदड़ी ने शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे गांव के ही युवक कचरूसिंह पिता भारतसिंह यदुवंशी (33) से कहा कि वह उसके साथ लूडो खेले। युवक ने काम में व्यस्त होने का हवाला देकर इनकार कर दिया। इससे नाराज एकमसिंह ने कचरू की पिटाई कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कचरू की शिकायत पर एकम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।



Source link