पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) के होटल नंबर 3 में डॉ. भागवत देवांगन का शव बरामद किया गया था.
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि डॉक्टर देवांगन ने बीते 24 जुलाई को भी रैगिंग से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद 5 डॉक्टर्स के नाम सामने आए थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं की गई और एक बार फिर जब वह अपने घर से वापस पढ़ाई के लिए मेडिकल होस्टल पहुंचा तो उसके साथ फिर रैगिंग की प्रताड़ना शुरू कर दी गई, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
अब हरकत मे आई पुलिस
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी, कॉलेज के डीन सहित साथी जूनियर व सीनियर डॉक्टर से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मृतक डॉक्टर का स्मार्टफोन भी उनके द्वारा कब्जे में लिया गया है, जिसके जरिए काफी खुलासे होने के साथ आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. प्राथमिक जांच पूरी होने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते वर्ष ही जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर डॉक्टर की खुले में रैगिंग ली जा रही थी. ऐसे में लंबे समय से इस तरह की रैगिंग से जुड़े मामले सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोई सख्त कदम ना उठाना सवालों के घेरे में है.