रैगिंग से तंग जूनियर डाॅक्टर ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में की आत्महत्या, जांच जुटी पुलिस | jabalpur – News in Hindi

रैगिंग से तंग जूनियर डाॅक्टर ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में की आत्महत्या, जांच जुटी पुलिस | jabalpur – News in Hindi


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) के होटल नंबर 3 में डॉ. भागवत देवांगन का शव बरामद किया गया था.

जबलुपर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रैगिंग से तंग आकर एक डॉक्टर (Doctor) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. बीते 1 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के होटल नंबर 3 में डॉ. भागवत देवांगन का शव बरामद किया गया था. मृतक डॉक्टर छत्तीसगढ़ के जांजगीर राहौद नगर पंचायत का रहने वाला है. ऐसे में जबलपुर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से जो शिकायत की उसके बाद जांच अधिकारियों के होश भी फाख्ता हो गए. क्योंकि मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ सामने आया है.

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि डॉक्टर देवांगन ने बीते 24 जुलाई को भी रैगिंग से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद 5 डॉक्टर्स के नाम सामने आए थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं की गई और एक बार फिर जब वह अपने घर से वापस पढ़ाई के लिए मेडिकल होस्टल पहुंचा तो उसके साथ फिर रैगिंग की प्रताड़ना शुरू कर दी गई, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

अब हरकत मे आई पुलिस
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी, कॉलेज के डीन सहित साथी जूनियर व सीनियर डॉक्टर से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मृतक डॉक्टर का स्मार्टफोन भी उनके द्वारा कब्जे में लिया गया है, जिसके जरिए काफी खुलासे होने के साथ आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. प्राथमिक जांच पूरी होने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते वर्ष ही जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर डॉक्टर की खुले में रैगिंग ली जा रही थी. ऐसे में लंबे समय से इस तरह की रैगिंग से जुड़े मामले सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोई सख्त कदम ना उठाना सवालों के घेरे में है.





Source link