11 chorunis from Indore, who flew 4.5 lakh rupees to the studio; Caught while splitting goods | इंदौर की 11 चोरनियां, जिन्होंने स्टूडियो में 4.5 लाख रुपए माल उड़ाया; माल का बंटवारा करते समय पकड़ीं गईं

11 chorunis from Indore, who flew 4.5 lakh rupees to the studio; Caught while splitting goods | इंदौर की 11 चोरनियां, जिन्होंने स्टूडियो में 4.5 लाख रुपए माल उड़ाया; माल का बंटवारा करते समय पकड़ीं गईं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 11 Chorunis From Indore, Who Flew 4.5 Lakh Rupees To The Studio; Caught While Splitting Goods

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में 11 चोरनियों ने एक दुकान से साढ़े चार लाख का माल उड़ा लिया और बंटवारा करते समय पकड़ी गईं।

  • एमजी रोड पुलिस ने शहर की 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया है

एमजी रोड पुलिस ने शहर की ऐसी 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इलाके के एक स्टूडियो में चोरी की। वे सभी रविवार को माल सस्ते में बेचने से पहले बंटवारा करते समय पकड़ा गईं। एमजी रोड थाना टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार, पकड़ाई महिलाएं गंगाबाई उर्फ दुर्गाबाई पति मुकेश अंबोले, पार्वती पति संदीप फुटबाई, संगीता पति दीनू मटकर, दुर्गा पति देवदास बोदड़े, पूजा पति नरेंद्र बैंडवाल, किरण पति गोविंदा सावड़े, भारती पति सुपेश बोदड़े, मीना पति प्रमोद गौत्रे, माया पति सुनील चन्दनशु, नीतू पति आकाश सोमनकर और दुर्गा पति सरावत अवाड है।

ये सभी गांधी नगर स्थित गोम्मटगिरी मल्टी में रहने वाली है। इन्हें शहर के अलग-अलग स्थानों से शिफ्ट किया गया था। टीआई ने बताया कि सुबह आडा बाजार के दुकान संचालक रूपेश पिता किशोरी लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान मां कालका स्टूडियो में चोरी हो गई है। दुकान की खिड़की टूटी थी और दुकान में कैमरे, मोबाइल, कीमती सामान कम्प्युटर, प्रिंटर सहित 4.50 लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं था।

पुलिस ने छानबीन शुरू की, रविवार को पुलिस को सूचना मिली की कुछ महिलाएं कोष्टि समाज की धर्मशाला के पीछे माल का बंटवारा करने के बाद सस्ते में बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और उन्हें माल समेत दबोच लिया। उनसे माल जब्त हुआ औऱ अब नए मामलो में पूछताछ की जा रही है।



Source link