32 thousand recovered from government, bill given 28 thousand rupees, Ayushman scheme disturbances in private hospital | शासन से वसूले 32 हजार, बिल दिया 28 हजार रुपए, निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी

32 thousand recovered from government, bill given 28 thousand rupees, Ayushman scheme disturbances in private hospital | शासन से वसूले 32 हजार, बिल दिया 28 हजार रुपए, निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 32 Thousand Recovered From Government, Bill Given 28 Thousand Rupees, Ayushman Scheme Disturbances In Private Hospital

सागर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के मकरोनिया स्थित निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पाइल्स के ऑपरेशन के एवज में शासन से 32000 और मरीज से 28589 रुपए अतिरिक्त वसूले जाने का मामला सामने आया है। मरीज ने मामले की शिकायत केंद्र सरकार से की है। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को लीगल नोटिस जारी कर 15 दिन में अतिरिक्त वसूली गई राशि वापस करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। अस्पताल प्रबंधन को जारी नोटिस में तिलकगंज वार्ड निवासी निखिल चौरसिया ने कहा कि 19 सितंबर को उनकी मां दीपा चौरसिया का पाइल्स का ऑपरेशन सागर श्री हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रमोद सिजेरिया द्वारा किया गया था।

ऑपरेशन के खर्च का भुगतान आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाना तय हुआ था। अस्पताल प्रबंधन ने योजना के तहत करीब 32000 रुपए का बिल लगाकर शासन से वसूल लिए। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने दवाइयों, जांच तथा सर्जरी में उपयोग होने वाले स्टेपलर के एवज में करीब 23539 अलग से निखिल से वसूले।

आयुष्मान भारत योजना के तहत जो जांच निशुल्क हैं उनका खर्च 2850 रुपए भी अलग से जमा कराया गया। इसके अलावा ऑपरेशन के बाद दी जाने वाली निशुल्क दवाइयां भी नहीं दी गई। यह मरीज को बाजार से करीब 2200 रुपए खर्च कर खरीदनी पड़ी। मरीज ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 15 दिन में अतिरिक्त वसूले गए 28589 रुपए वापस करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

जितनी सुविधा मिलती है उतनी मरीज को दी गई है
योजना का लाभ लेने से पहले मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में बताया जाता है। इलाज से पहले मरीज तैयार हो जाते हैं। बाद में शिकायतें करने लगते हैं। पाइल्स के दो तरह के ऑपरेशन होते हैं। एक में योजना के तहत मरीज से कोई चार्ज नहीं लिया जाता। दूसरे में स्टेपलर का अलग से चार्ज लगता है।
– आशीष राजपूत, पीआरओ सागरश्री अस्पताल



Source link