9 new infected including union bank manager’s wife found | यूनियन बैंक मैनेजर की पत्नी सहित 9 नए संक्रमित मिले

9 new infected including union bank manager’s wife found | यूनियन बैंक मैनेजर की पत्नी सहित 9 नए संक्रमित मिले


मुरैना13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक दिन में सबसे अधिक 23 मरीज हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक

सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ बाबू राकेश शिवहरे (55) पुत्र पीएन शिवहरे व यूनियन बैंक में पदस्थ मैनेजर सचिन चौहान की पत्नी आरती (30) सहित जिलेभर में कुल 9 लोग संक्रमित मिले। वहीं 23 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2507 पर पहुंच गया है। इस तरह रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के मैनेजर निवासी सचिन चौहान निवासी बुलंद शहर ने अपनी पत्नी आरती चौहान का मुरैना में सैंपल कराया था, इनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इस वक्त चौहान दंपत्ति अपने गांव में है। इसी प्रकार सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ बाबू राकेश पुत्र पीएन शिवहरे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

वहीं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मनीष सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे विभाग ने अपनी कोरोना जांच कराई थी। लेकिन राहत की बात यह है कि सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा शहर की गोपीनाथ की पुलिया निवासी पुष्पा पत्नी ओमप्रकाश, अंजू पत्नी श्याम, अंजनी पत्नी चेतराम गुप्ता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।



Source link