हरदा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अबगांव कलां के पास शनिवार शाम काे सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक काे टक्कर मार दी। इसमें अजनास निवासी एक युवक घायल हाे गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि अजनास निवासी संदीप पिता सत्यनारायण (28) हरदा से घर लाैट रहा था। इसी दाैरान शाम करीब 6 बजे अबगांव कलां के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। युवक काे हाथ, पैर में चाेटें आई है।