Another death, where the infection increased, stopped sending samples to Bhopal, Mait’s ankle reached 55 in the district, 35 positives were found. | एक और मौत, इधर संक्रमण बढ़ा तो सैंपल भोपाल भेजना बंद किया, जिले में माैत का आंकड़ा 55 पर पहुंचा, 35 पॉजिटिव मिले

Another death, where the infection increased, stopped sending samples to Bhopal, Mait’s ankle reached 55 in the district, 35 positives were found. | एक और मौत, इधर संक्रमण बढ़ा तो सैंपल भोपाल भेजना बंद किया, जिले में माैत का आंकड़ा 55 पर पहुंचा, 35 पॉजिटिव मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Another Death, Where The Infection Increased, Stopped Sending Samples To Bhopal, Mait’s Ankle Reached 55 In The District, 35 Positives Were Found.

हाेशंगाबाद12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में एक और काेराेना पाॅजिटिव महिला की माैत शनिवार काे हाे गई। सिविल सर्जन डाॅ. दिनेश दहलवार ने बताया मीरा घाेष (90) वार्ड 13 चाैरे गली हाेशंगाबाद निवासी की माैत हुई है। जिले में यह 55वीं माैत है। वहीं दूसरी ओर काेराेना जांच के सैंपल भाेपाल एम्स भेजने पर राेक लगाई गई है। भाेपाल में प्रदेश भर से आ रहे सैंपलाें से संख्या बढ़ गई है। अब जिले में ही जांच की जा रही है। शनिवार काे जिले में 35 नए पाॅजिटिव केस मिले हैं। 9 बनखेड़ी, 2 डाेलरिया, 6 हाेशंगाबाद, 18 इटारसी में पाॅजिटिव मिले हैं।

पिपरिया : शनिवार काे सरकारी अस्पताल की एक फार्मासिस्ट की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियाें के लिए दूसरे दिन भी पीपीई किट उपलब्ध नहीं करवाई है। स्टाॅफ बिना किट के काम कर रहा है। बीपीएम दीपक सुरजिया ने बताया कि आज भी किट नहीं मिली हैं। पिपरिया से भाेपाल जांच सैंपल भेजने से मना किया गया है। 28 सितंबर से काेई रिपाेर्ट नहीं आई है।



Source link