Ardas in the gurudwara by donating blood, started cleanliness campaign | रक्तदान कर गुरुद्वारा में अरदास की, चलाया स्वच्छता अभियान

Ardas in the gurudwara by donating blood, started cleanliness campaign | रक्तदान कर गुरुद्वारा में अरदास की, चलाया स्वच्छता अभियान


जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान जबलपुर महानगर युवा मोर्चा द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विक्टोरिया में शिविर में नगर अध्यक्ष सौरभ साहू ने रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र जामदार उपाध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी एवं वीरेन्द्र सोनकर शामिल हुए। इसी क्रम में कृपाल चौक गुरुद्वारा साहिब में अरदास के बाद प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही ग्वारीघाट पहुँचकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में रितेश प्यासी, दिव्यांश नामदेव, सौरभ साहू, योगेश सोनकर, आदित्य विश्वकर्मा, दीपांकर तिवारी, पीयूष तिवारी, कमलेश यादव, योगेश शर्मा, संदीप द्विवेदी, सौरभ दुबे, आकाश राजपूत, अजय नामदेव आदि का सहयोग रहा।



Source link