टीकमगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जिले में स्वच्छता के मद्देनजर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में शहर के सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वार्डाें की नालियों सहित मुख्य मार्ग एवं अन्य स्थानों पर जाकर सफाई कर्मियों द्वारा रात में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत वार्डाें की नालियों सहित मुख्य मार्ग एवं अन्य स्थानों पर जाकर सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जा रही है।
इसके साथ ही शहर के लोगों को शहर में स्वच्छता के संबंध में समझाइश भी दी जा रही है। विशेष साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसीक्रम में नगर पालिका टीकमगढ़ द्वारा शहर में रात में बाजार बंद होने के बाद सफाई की जा रही है तथा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।