जबलपुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सांसद ने कहा- कोरोना मरीजों के इलाज के साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने बनाएँ कार्ययोजना
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ ही जो अन्य गंभीर बीमार लोग हैं उन्हें भी तत्काल अस्पतालों में शिफ्ट किया जाये। इन मामलों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें। किसी भी मरीज के साथ ऐसा न हो कि उसे इलाज न मिले और उसकी मौत हो जाये। अधिकारी अपडेट लेते रहें। सांसद राकेश सिंह ने बैठक में यह बात कही।
जिला आपदा प्रबंधन समिति की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार की वर्तमान व्यवस्थाओं के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिये भी तैयार रहें और अधिकारी इसकी कार्ययोजना बनायें।
सांसद ने जिला स्तरीय कोरोना कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर की गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदू, नन्दिनी मरावी, तरुण भनोत, विनय सक्सेना, संजय यादव, आईजी भागवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया उपस्थित थे।
हर अस्पताल में लगवाई जाए रेट लिस्ट
बैठक में कहा कि अधिकारी यह ध्यान रखें कि शहर के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिये जो दर तय है उसकी रेट लिस्ट जरूर लगवायें। सांसद ने कहा गरीब एवं आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के मरीजों के उपचार के लिये रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अब शहर में कमी नहीं है और उन्होंने अपनी सांसद निधि से 5 हजार इंजेक्शन खरीदने के लिये राशि दी है।ये इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिये उपलब्ध होंगे।
मनमोहन नगर में भर्ती किए जाएँ मरीज
मनमोहन नगर माढ़ोताल स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की तैनाती करने तथा ऑक्सीजन सप्लाई लाइन का काम पूरा होते ही कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रारम्भ करने की बात बैठक में की गई। सदस्यों ने कोरोना टेस्ट के सैम्पल देने वाले लोगों को तय समय के भीतर जाँच के परिणामों की जानकारी देने के निर्देश दिये। पी-4
राकेश को मिला जीवन रक्षक पदक
जबलपुर। नगर निगम के क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान सांसद राकेश सिंह व समिति के सदस्यों ने जीवन रक्षक पदक के साथ एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने 2017 में जिलहरीघाट में 2 बच्चों को डूबने से बचाया था।
भाजपा की बैठक में सांसद सिंह ने कहा- कृषि सुधार विधेयक पर भ्रम फैला रहा विपक्ष
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि कृषि सुधार विधेयक पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। यह विधेयक किसानों का हक मारने वाले बिचौलियों को दूर करने के लिए बनाया गया है। विधेयक पूरी तरह किसानों के हित में है। श्री सिंह ने यह बात रानीताल स्थित कार्यालय में आयोजित भाजपा ग्रामीण की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस बिल में कहीं भी नहीं कहा गया है कि एमएसपी समाप्त होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता कृषि विधयेक पर किसानों और आम जनता को सच्चाई बताएँगे। इसके लिए 6 अक्टूबर से ग्रामीण के हर मंडल और पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा। विधेयक 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे से सांसद श्री सिंह फेसबुक लाइव करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यापारी किसान से फसल खरीदने का एग्रीमेंट करता है तो फसल कैसी भी आए व्यापारी को खरीदना होगा। व्यापारी एग्रीमेंट को निरस्त नहीं कर सकता है। मप्र में कहीं भी कृषि सुधार विधेयक का विरोध नहीं हो रहा है।
मप्र सरकार में तो किसानों को सम्मान निधि के रूप में 10 हजार रुपए मिलेंगे, जिसमें 6 हजार केन्द्र सरकार से और 4 हजार रुपए राज्य सरकार देगी। विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि इस कानून में किसान विरोधी किसी भी प्रकार की शर्त नहीं है। बैठक में विधायक नंदनी मरावी, नरेंद्र त्रिपाठी और भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी, आशीष पटेल और अलका गर्ग मौजूद थे।